Patna :- बिहार विधानसभा चुनाव में हिंद सेना नामक नई पार्टी भी मैदान में उतरेगी और पुराने दिग्गज मंत्रियों एवं विधायकों को टक्कर देगी, इस पार्टी की घोषणा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के बिहार कैडर अधिकारी के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे ने की है. महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे बिहार में सिटी एसपी , SP,डीआईजी और आईजी के रूप में अलग-अलग जिलों में काम कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने पूर्णिया में आईजी रहते हुए भारतीय पुलिस से इस्तीफा देखकर बिहार की जन सेवा करने की घोषणा की थी, और अब यह जनसेवा राजनीति मैदान में उतरकर करने का ऐलान किया है.
पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए शिवदीप पांडे ने कहा कि उनकी पार्टी का नाम हिंद सेना है और पार्टी का सिंबल के बैकग्राउंड में खाकी है और उस पर त्रिपुंड बना हुआ है. शिवदीप लांडे ने आगे कहा कि बिहार का युवा बदलाव चाहता है कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से मुझे राज्यसभा भेजने,मंत्री और मुख्यमंत्री का फेस बनाने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने खुद की पार्टी बनाकर जनसेवा करने का फैसला किया है और इसके लिए उनकी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. जो भी लोग बिहार को बदलना चाहते हैं या बिहार में बदलाव चाहते हैं उन सभी लोगों का पार्टी में स्वागत है.
बताते चलें कि बिहार विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए और मुख्य विपक्षी महागठबंधन द्वारा तैयारी अलग-अलग स्तरों पर की जा रही है, वहीं कई राजनीतिक दलों के साथ काम करने वाले पूर्व रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी जनसुरज नाम से पार्टी बनाई है और 2025 के विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उनके साथ भी कई पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारी काम कर रहे हैं और अब देखना है कि शिवदीप लांडे की इस नई हिंद पार्टी से और कौन नए नाम जुड़ते हैं, और बिहार की परंपरागत राजनीति को बदलने में कितना कामयाब होते हैं.