Samastipur :- जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह इन दिनों चर्चा में है क्योंकि उन्होंने खुद से आधी उम्र की युवती के साथ शादी की है. शादी के बाद जहां एक तरफ उन्हें बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है वहीं दूसरी और इस शादी पर सवाल भी उठ रहे हैं. बताते चलें के रामबालक सिंह समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही हुए जदयू के किस पर कास्ट के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने खुद से आधी उम्र की युवती से बेगूसराय जिले के गढ़पुरा स्थित एक मंदिर में की है. उनकी नवविवाहित पत्नी खगड़िया जिले की रहने वाली हैं। मंगलवार सुबह, पूर्व विधायक अपनी पत्नी के साथ विभूतिपुर स्थित घर पहुंचे और मिठाई बांटने के लिए लोगों को आमंत्रित किया।
बताते चलें कि रामबालक सिंह की पहली पत्नी का तीन साल पहले निधन हो चुका है। वह मुखिया भी रह चुकी थीं। उनकी दूसरी शादी को लेकर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि उन्होंने अपने से आधी उम्र की युवती से शादी क्यों की, जबकि कुछ लोग इसे आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी नई पत्नी को चुनाव में उम्मीदवार बनाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले पूर्व विधायक रामबालक सिंह पर हत्या के प्रयास के मामले में सजा हो चुकी है। इसके अलावा उन पर डबल मर्डर समेत अन्य आपराधिक मामलों की सुनवाई भी चल रही है।
समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट