Patna News : मोकामा से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पटना के MP-MLA कोर्ट में पेशी हुई। आपको बता दें कि, जनवरी 2025 में गोलीबारी के एक मामले में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद से वे पटना के बेउर जेल में बंद हैं। अनंत सिंह मोकामा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। इस पूर्व बाहुबली विधायक के खिलाफ बिहार के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। इन्हीं में से एक पुराने मामले में अनंत सिंह पटना स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित हुए।
Anant Singh के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान वहां बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों की हौसला अफजाई में अनंत सिंह के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा गया ‘मेरे साथ मेरे शुभचिंतक, जनता मालिक और समर्थकों की उपस्थिति ने मेरा मनोबल और अधिक दृढ़ किया । आप सभी के विश्वास और साथ के लिए हृदय से आभार।' अदालत में पेशी के बाद भी अनंत सिंह अभी जेल में ही रहेंगे। इसकी वजह है कि, उनके खिलाफ चल रहे सभी मामलों में उन्हें जमानत की फिलहाल जरूरत है।
आपको बता दें कि, अनंत सिंह के खिलाफ इस साल एक बड़ा आरोप पचमहला थाने में दर्ज हुआ था। सोनू-मोनू गिरोह की ओर से लगाए गए आरोप में अनंत सिंह के खिलाफ गोलीबारी करने की मामला दर्ज कराई गई थी। वहीं अनंत सिंह की ओर से भी सोनू-मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इससे जुड़े मामलों की सुनवाई और जमानत की प्रक्रिया फिलहाल अभी बाकी है।