Patna :-बिस्कोमान चुनाव में पूर्व एमएलसी सुनील सिंह को बड़ी कामयाबी मिली है. उनकी पत्नी वंदना सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष का चुनाव जीत गई है, वहीं सदस्य के रूप में उनके अधिकांश प्रत्याशी की जीत हुई है.
बता दें कि टोटल 17 सीटों की चुनाव हुआ था जिसमें 33 लोगों ने नामांकन दर्ज किया था जिसमें 12 सुनील सिंह के समर्थक लोगों की जीत हुई.पांच विशाल सिंह के समर्थकों की जीत हुई जिससे यह स्पष्ट है कि बिस्कोमान के अगले अध्यक्ष सुनील सिंह या उनकी पत्नी बन सकते हैं। यह रिजल्ट जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए झटका माना जा रहा है.गौरतलब है कि सुनील सिंह और नीतीश कुमार की अदावत जग जाहिर है इस चुनाव में सुनील सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई थी। अगर यह चुनाव भी हार जाते तो उनके राजनीति वजूद पर सवाल खड़ा हो जाता। लेकिन सुनील सिंह ने सत्ता पक्ष के समर्थित उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देने में कामयाब रहे.
बताते चलें कि बिस्कोमान निदेशक मंडल का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल परिसर में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के बीच दोनों गुटों के बीच हंगामा और मारपीट भी हुई थी जिसके बाद पुलिस को शामिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.मतदान के बाद मतगणना हुई कुल 33 बिस्कोमान निदेशक मंडल के बीच चुनाव संपन्न हुआ.