Daesh NewsDarshAd

पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के बेटे के सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज..

News Image

Patna - पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव के बॉडीगार्ड पर एक दुकानदार के साथ मारपीट का आरोप लगा है शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों बॉडीगार्ड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

 इस संबंध में पीड़ित दुकानदार नंदन सिंह ने बताया कि  बुधवार की रात करीब नौ बजे राजीव नगर क्षेत्र के रोड नंबर 14 पर जब वे अपनी गाड़ी को शादी में जाने के लिए बंद कर रहे थे, तब अभिमन्यु यादव का काफिला उनके पास आया। उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड करने की कोशिश की, तभी अभिमन्यु यादव के अंगरक्षकों में से एक ने उनका कॉलर पकड़कर अपशब्द कहे और विरोध करने पर मारपीट की, जबकि मौके पर ही मौजूद पूर्व सांसद रामकृपाल यादव नया सुरक्षा कर्मियों को नहीं रोका.

 घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नंदन सिंह का मेडिकल परीक्षण कराया और दो अंगरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राजीव नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है पूछताछ के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image