Desk- देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज दिल्ली के निगमबोध घाट अंतिम संस्कार किया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं के साथ ही देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई कैबिनेट के मंत्री और अन्य वीआईपी शामिल हो रहे हैं.
आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय लाया गया जहां सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत सभी कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धा अर्पित की. राहुल गांधी मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के साथ ट्रक में बैठ कर निगमबोध घाट पहुंचे. इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक का जगह तय कर नहीं पाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, वहीं सरकार द्वारा यह सूचना दी गई है कि स्मारक का जगह तय करने के लिए थोड़ा समय लग सकता है.
बताते चले कि मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. उसके बाद देश की राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नेता प्रतिपक्ष समेत सभी बड़े नेताओं ने उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि दी थी. आज दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जा रहा है जिसमें सभी बड़े राजनेता शामिल हो रहे हैं.