Desk:- कैमूर के भभुआ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके डॉ.प्रमोद कुमार सिंह का निधन हो गया है. बीती मंगलवार 21 जनवरी की देर रात पूर्व विधायक डॉ प्रमोद कुमार सिंह की अचानक तबियत खराब हो गई थी.उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था, पर रास्ते में ही उनका निधन हो गया.उनकी उम्र 64 बर्ष थी. पूर्व विधायक डॉ प्रमोद कुमार सिंह के निधन से पूरे कैमूर और बिहार में शोक की लहर है. उनके समर्थक और अन्य जनप्रतिनिधि श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर आ रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर दुख जताया है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व० प्रमोद कुमार सिंह राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्व० प्रमोद कुमार सिंह के परिजनों से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि दिवंगत डॉ.प्रमोद कुमार सिंह भभुआ विधानसभा से तीन बार विधायक के साथ ही जदयू के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे दो बार राजद के टिकट पर विधायक रहे और एक बार लोजपा से टिकट पर विधायक बने थे.