Daesh NewsDarshAd

पूर्व स्पीकर रविंद्र नाथ महतो के पिता का निधन, CM समेत कई राजनेताओं ने जताया शोक..

News Image

Jamtara- झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नाला के विधायक रविंद्र नाथ महतो के पिता का अंतिम संस्कार हो गया. उनका लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया था. इस दौरान परिवार के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस निधपर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राजनेताओं ने दुख जताया है और अपनी श्रद्धांजलि दी है.

 बताते चलें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो के पिता गोलक बिहारी महतो फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत मझलाडीह के सेवानिवृत्त शिक्षक थे. करीब 87 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अपने आवास में ही अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में नेता और कार्य करता है श्रद्धांजलि देने आवास पर पहुंचे और फिर विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जामताड़ा से गौतम ठाकुर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image