Sitamarhi :- बड़ी सीतामढ़ी जिले से है जहां पूर्व प्रखंड प्रमुख और वर्तमान पंचायत समिति सदस्य और उनके पति को अपराधियों ने गोली मार दी है गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस गोलीबारी की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.o
गोलीबारी की यह घटना सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड की पूर्व प्रमुख और वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य और उनके पति के साथ हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी बाइक से लौट रहे थे तभी चिउरा मिल रोड के पास कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था तभी वे लोग वहां रुक गए. विवाद को रुकवाने के बाद पति-पत्नी जैसे ही अपनी बाइक की तरफ बढे तभी अपराधियों ने पूर्व प्रमुख के सिर में गोली मार दी और फिर उनके पति के साथ मारपीट करते हुए उनके साथ लूटपाट की गई. सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. तत्काल में बैरगनिया सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूर्व प्रखंड प्रमुख को गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया है. वह सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है.