Nalanda :- पूर्व मुखिया के पोता की गोली मार के हत्या कर दी गई है इस गोलीबारी में एक महिला की जख्मी हुई है जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हत्या और गोलीबारी की यह घटना नालंदा जिले के
चंडी थाना क्षेत्र धर्मपुर गांव की है. मृतक की पहचान राजेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के तौर पर हुई है. सूत्रों की मानें तो देर रात हथियार से लैस बदमाश युवक के घर में सीढ़ी के ज़रिए अंदर घुसा तो घर के बरामदा स्थित कमरे में सो रहे युवक को भनक लगी तो उसने विरोध कर बदमाश को पकड़ना चाहा. जिसके बाद घर में शोर शराबा सुनकर घायल युवक के घर वाले उठ गए और फ़िर बदमाश के साथ मौजूद दूसरे साथी ने पकड़ाए जाने से बचकर भागने के लिए गोली चला दिया. जिससे गोली युवक के पेट में जा लगी तब तक चोर गांव में अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकला. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट चुकी है.
वहीं घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने युवक के मौत की पुष्टि कर मामले की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
परिवार के लोगों ने बताया कि गोलीबारी के बाद अमित गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया.आनन फानन में उसे इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर पटना रेफ़र कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में एक महिला ज़ख़्मी भी है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट