Muzaffarpur - बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से है जहां पूर्व उप सरपंच को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह घटना जिले के साहेबगंज थाना के पकड़ी बसारत गांव की है, यहां में बदमाशों ने पूर्व उपसरपंच हरिहर भगत को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर हमलावरों ने पांच गोली मारी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जमीन के पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। गांव के ही अनिल कुंवर पर घटना को अंजाम दिलवाने का आरोप है। छोटे पुत्र की भी घटना में संलिप्तता बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।ग्रामीणों के अनुसार पूर्व उपसरपंच पॉल्ट्री फॉर्म से घर जा रहे थे, तभी कुंवारी देवी मंदिर से आगे बंसवाड़ी के समीप बदमाशों ने उन्हें एक गोली मारी। वह जान बचाकर भागे और गुमटी के पीछे छिपने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने खदेड़कर सड़क पर लाया, उसके बाद ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं।सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।इधर, पत्नी और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।इधर, पत्नी और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिहर भगत पॉल्ट्री फार्म चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्हें तीन बेटे और दो बेटियां हैं। उनके साथ एक ही बेटा रहता था, जबकि दो बेटा अलग-अलग रहता है।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल के पास से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। हत्या की सूचना पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन और थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि गांव का ही अनिल कुंवर ने घटना को अंजाम दिलवाया है। वहीं, गोली मारनेवाले में दो अलग-अलग नाम आ रहा है, जिसमें एक हरिहर का पुत्र तथा एक अन्य शामिल है। छानबीन की जा रही है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि हरिहर भगत के साथ रह रहे पुत्र ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट