Patna :- बिहार की पूर्व मंत्री और राजद की नेत्री बीमा भारती से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. अपराधियों ने बीमा भारती के साथ थी उनके छोटे भाई अशोक भारती को भी धमकी दी है.
इस संबंध में बीमा भारती ने पटना के फुलवारी शरीफ थाना में लिखित शिकायत की है. इस शिकायत के अनुसार अपराधी ने फोन करके बीमा भारती को 10 लाख रंगदारी देने की मांग की है. फोन पर अपराधियों ने कहा कि तुम्हारा पति और बेटा जेल में है इसलिए तुम्हारी हत्या करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. लिखित आवेदन के बाद फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताते चलें कि बीमा भारती पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुकी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में वह राजद के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ी थी लेकिन तीसरे नंबर पर रही थी. इस बीच कारोबारी गोपाल यादुका मर्डर केस में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनका बेटा जेल में है, और अब बीमा भारती को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस जांच में पता चल पाएगा कि धमकी देने वाला कोई अपराधी है या फिर इस धमकी का राजनीतिक कनेक्शन है.