Gaya: बिहार के गया में थाने में पूर्व में रहे प्राइवेट ड्राइवर को पुलिस के वर्दी पहन कर घूमना महंगा पड़ गया। थाने का प्राइवेट ड्राइवर राजीव कुमार पुलिस का वर्दी पहन कर सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहा था। इसकी सूचना जिले के पुलिस कप्तान को हुई तो कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद पूर्व प्राइवेट ड्राइवर को पुलिस के वर्दी में गिरफ्तार कर लिया।
इसकी गिरफ्तारी रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन से की गई है. वह पहले बेलागंज थाने में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत था, उसकी वर्दी को भी ज़ब्त किया गया है। गिरफ्तार प्राइवेट ड्राइवर राजीव कुमार जिले के बेलागंज का रहने वाला है।प्राइवेट ड्राइवर राजीव कुमार को पुलिस वर्दी में गिरफ्तार करते हुए रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार किए गए ड्राइवर से पुलिस वर्दी का फर्जी इस्तेमाल और इसके पीछे की मंशा जानने का पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि राजीव कुमार बेलागंज थाना क्षेत्र के किसी थाने में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में कार्यरत था लेकिन वहां से उसको हटने के बाद उसने पुलिस का वर्दी सिल्वा लिया और पुलिस का ड्रेस भी अपने पास रखने लगा।मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रोड नंबर 7 में किराए के मकान में रह रहा था। वह पुलिस के वर्दी में पुलिस लाइन में भी घूमता था। सूचना के बाद हम लोगों ने जब इसका सत्यापन किया तो गाड़ी चलाने के साथ-साथ वह फर्जी तरीके से पुलिस का वर्दी भी सिलवाया जिसको भी जप्त किया गया है और प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा गया है।
गया से मनीष की रिपोर्ट