Danapur:- आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी पूर्व फौजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी भरत राम को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी भरत राम भोजपुर जिला का रहने वाला है और अभी दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।वह लोगों को ठगने के लिए खुद को पूर्व फौजी बताता था.
दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि आर्मी के पूर्व हवलदार अमर कुमार ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भरत राम ने खुद को सेना का पूर्व जवान बताते हुए आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर उनसे 6 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी भरत राम खुद को आर्मी का पूर्व जवान बताकर लोगों को झांसा देता था और नौकरी दिलाने का झूठा वादा करता था। पैसे लेने के बाद वह पहचान बदलकर फरार हो जाता था। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर उसे ट्रैक कर टीम ने गिरफ्तार किया।फिलहाल, पुलिस मोबाइल और अन्य दस्तावेज़ों के माध्यम से सबूत इकट्ठा कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट