Begusarai :- शादी की खुशी मातम और चीत्कार में बदल गई. बारात जा रहे दूल्हे के भाई, और भांजे समेत चार बारातियों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह मामला बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र का है. यहां NH-28 पर रानी गांव के पास बारातियों से भरी बस और दूध टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस टक्कर में दूल्हे के भाई समेत 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 बाराती घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद बस का ड्राइवर और खलासी फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार काजी रसलपुर पंचायत के सुल्तान टोला के रहने वाले उमेश दास के बेटे अमन की शादी होने वाली थी और बारातियों को लेकर बस निकली थी तभी कुछ किलोमीटर चलने के बाद दूध के टैंकर से बस की टक्कर हो गई. इसमें दूल्हे अमन कुमार के भाई आदित्य कुमार और उनके दो भांजे सौरभ कुमार एवं गौरव कुमार एवं एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 बाराती घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बछवारा थाना की पुलिस छानबीन में जुटी है. वह इस हादसे के बाद दूल्हे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.