गया जी: बड़ी खबर गया जी से है जहां एक साथ चार छात्राएं लापता हो गई। मामला सामने आने के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं वहीं पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद उनकी तलाश में जुट गई है। घटना गया जी के डेल्हा थाना क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चारों अपने अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने जब उनकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि चार छात्राएं एक साथ लापता हैं। परिजनों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में मामले की सूचना डेल्हा थाना की पुलिस को दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग भी छात्राओं को ढूंढने में जुट गए।
यह भी पढ़ें - राजगीर में ट्रेन का कोच उतरा पटरी से, अफरातफरी के बीच तकनीकी टीम ने...
मामले में परिजनों ने बताया कि चारों छात्राएं अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। जब उसकी खोजबीन शुरू की तो एक एक कर चार छात्राओं के लापता होने की जानकारी मिली। आनन फानन में डेल्हा थाना में पहुंच कर मामले की शिकायत की। इसके साथ ही परिजनों ने इलाके में पोस्टर भी लगाया है जहां चारों की सूचना देने की अपील की गई है। फ़िलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है साथ ही स्कूल के अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।
मामले में डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और छानबीन की जा रही है। पुलिस स्कूल के छात्र छात्राओं से पूछताछ कर रही है साथ ही सीसीटीवी फूटेज भी खंगाल रही है। जल्द ही सभी को बरामद कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग हुआ स्थापित, CM-Deputy CM रहे उपस्थित
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट