Purnia :- प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के रिश्तेदार के परिवार के साथ हादसा हो गया इस हादसे में उनकी भांजी डॉ सोनी यादव समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शोक जताया है.उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा -
मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रयागराज से महाकुंभ का स्नान कर पूर्णिया वापस लौट रहे थे तभी उनकी कर वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई इसमें कुल चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में संसद की भाजी डॉक्टर सोनी यादव उनकी बुआ गायत्री यादव मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल है, जबकि असिस्टेंट दीपक कुमार झा गंभीर रूप से घायल है. परिवार के लोगों ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने लगी थी जिसके बाद ड्राइवर सलाउद्दीन की जगह असिस्टेंट दीपक कुमार झा रहे हैं गाड़ी चलाना शुरु कर दिया और रास्ते में उनकी कर गिट्टी लदे ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई.