Daesh NewsDarshAd

नवादा में मां बेटी बेटा समेत 4 की एक साथ दर्दनाक मौत, जानें वजह..

News Image

Nawada :- मां बेटी बेटा समेत चार की दर्दनाक मौत एक साथ हुई है जिसके पास पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह मौत नवादा जिले में एक हादसे में हुई है. 

मिली जानकारी के अनुसार नालंदा के राजगीर से गया के खिजरसराय की ओर जा रही बस नवादा जिले के नादरगंज प्रखंड के राजीव नगर में हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गई, इसके बाद ये लोग बिजली की चपेट में आने से झुलस गए. इसमें गौरी देवी नामक महिला उसका 5 साल का बेटा कार्तिक कुमार और 3 साल की बेटी अनु कुमारी की मौके पर मौत हो गई. वही बस के ड्राइवर रंजीत कुमार की भी मौत इन्हें बचाने के चक्कर में हो गई.

 मृतका गौरी देवी के भाई जितेंद्र ने बताया कि सभी लोग बस से जा रहे थे तभी रास्ते में पेड़ गिरा था और वहां एक ट्रक भी फंसा हुआ था ड्राइवर को लगा कि बगल से वह निकल जाएगा इसलिए उसने सभी सवारी को उतार दिया और आगे बढ़ने लगा. ट्रक के ड्राइवर ने आगे जाने से मना किया लेकिन बस का ड्राइवर नहीं माना और आगे जाने पर बस की ठोकर से बिजली का तार टूट कर गिर गया और यह तार महिला एवं उसके बच्चों पर भी गिरा. बस का ड्राइवर महिला को बचाने की कोशिश करने लगा जिसकी वजह से वह भी झुलस गया और इन सभी चारों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image