Buxar :- मां और दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे और पोते समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इसके साथ ही कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल आज अहले सुबह बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एनएच-922 हाईवे पर हरिकिशुनपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया,ब्रेजा कर ट्रेलर से टकरा गई,जहां तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया. घायलों में भी एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही ब्रेजा कार में सवार होकर बिक्रमगंज के शिवपुर हाल्ट से बक्सर के श्मशान घाट अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.औद्योगिक थाना के SI संजय त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो रोहतास जिला के शिवपुर हाल्ट थाना बिक्रमगंज से दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. फुलपतिया देवी नामक महिला की मौत हुई थी, और हादसे में इस महिला के बेटे प्रमोद सिंह और पोते बंटी कुमार समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई.