Daesh NewsDarshAd

बारात जा रहे दूल्हे के बहन और बहनोई समेत चार की मौत, शादी समारोह में छाया मातम..

News Image

Desk - बड़ी खबर बिहार के अरवल से है जहां शादी समारोह में जा रहे हैं बारातियों की एक कर नहर में गिर गई जिसकी वजह से दूल्हे के बहन एवं बहन भाई समय चार की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है जिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी विरेंद्र महतो के बेटे रवि कुमार की शादी थी. कार से रिश्तेदार बारात में पटना जा रहे थे. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र प्रसादी इंग्लिश दुंना छपरा के पास अनियंत्रित होकर कार नहर में पलट गई. कार में दूल्हे के मौसेरे बहनोई परमानंद और उनकी पत्नी सोनी देवी समेत 4 की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं हादसे के बाद शादी समारोह में खुशी की जगह मातम छा गई.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image