Nalanda :- मंगलवार का दिन नालंदा जिला के लिए अमंगल साबित हुआ है . अलग-अलग हादसे में इंटरमीडिएट के दो परीक्षार्थी और दो भाई यानी कुल चार युवकों की मौत हो गई है.
यह हादसा ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई है.पहली घटना बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के निकट गुमटी की है,जहां सरस्वती पूजा का दोस्त के यहां से प्रसाद खाकर लौट रहे इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान शेखपुरा ज़िले के कोरमा थाना क्षेत्र सुजवल गांव निवासी शंभु साहनी के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के तौर पर किया गया है. जो बिहारशरीफ के नगर थाना क्षेत्र सकुनत मोहल्ले में परिचित के यहां ठहरा हुआ था और रेलवे ट्रैक होते हुए पास मुरौरा गांव जा रहा था, तभी ट्रेन के झटके से युवक दो टुकड़ों में फेका गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
दूसरी घटना जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र रामघाट बाज़ार की है. यहां सड़क किनारे बाइक पर परीक्षा देने जाने के लिए खड़े युवक को ईंट लदा तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर कुचल दिया.इसमें एक छात्र की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ज़ख़्मी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मृतक छात्र की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव निवासी पंकज कुमार के 18 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल छात्र का नाम शिवम कुमार है.घटना के बाद से मृतक परिवार में कोहराम मच गया और रो रोकर बुरा हाल है
तीसरी घटना परबलपुर थाना क्षेत्र सोनचरी मोड़ के समीप सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई. दोनों मृतक रिश्ते में ममेरा फुफेरा भाई लगता है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम करते हुए हंगामा किया. मृतक की पहचान चुन्नू पासवान और विक्रम कुमार के रूप में हुई है. परिवार वालों ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर से चौसंडा गांव जा रहे थे. इस दौरान राहगीर को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर इमली के पेड़ से जा टकराई. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट - मो. महमूद आलम