Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय में शादी से लौट रहे 4 बारातियों की मौत, पांच गंभीर..

News Image

Begusarai:- बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां शादी की ख़ुशी मातम और चित्कार में बदल गई. बारात से लौट रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो सगे भाई सेम चार बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 यह दर्दनाक हादसा बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित खातोपुर के पास  हुई है.परिजनों के मुताबिक सभी लोग बारात से लौट रहे थे, तभी स्कार्पियो का चक्का पंचर हो गया, इसके बाद स्कॉर्पियो और नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चार सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए जिन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की जेसीबी के जरिए दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को बीच सड़क से हटाया गया.


 मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहचक के अभिषेक कुमार की शादी थी और उनकी शादी में सभी बाराती शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जफरपुर गए थे शादी के बाद बाराती वापस घर लौट रहे थे और रास्ते में या हादसा हुआ है. स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग बेगूसराय के लोहिया नगर के रहने वाले हैं .

Darsh-ad

Scan and join

Description of image