Patna - खबर बिहार की राजधानी पटना से है,जहां नशे में मदमस्त होकर एक प्लैट में दो लड़के और दो लड़कियों तेज आवाज में गाना बजा कर डांस कर रहे थे, जिसे पुलिस को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब इन लोगों को गिरफ्तार किया, तब ये लोग नशे में पूरी तरह चूर थे और अर्धनग्न हालात में थे.
मिली जानकारी के अनुसार पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 2 जनवरी, 2025 की देर रात कार्रवाई की है.पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में दो लड़कों और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी क़े समय नशे की हालत के साथ अर्धनग्न अवस्था में डांस करते पकड़े गए. पुलिस को सूचना मिली कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी स्थित रघुवंश अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 402 में तेज आवाज में गाना बज रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने पाया कि फ्लैट के कमरे में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा है और दरवाजा खोलते ही कमरे का नजारा देख पुलिस दंग रह गई.
पुलिस ने देखा कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा है. साथ ही शराब के नशे में धुत सभी लोग अर्धनग्न अवस्था में डांस कर रहे हैं. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए थाने लेकर पहुंची. पुलिस ने कमरे से एक शराब की खाली बोतल भी बरामद की है.