Daesh NewsDarshAd

चौथी क्लास की छात्रा ने अपहरण कर्ताओं को दिया चकमा ,अब अपहर्ता को खोज रही है पटना पुलिस..

News Image

Danapur -पटना के बिहटा मे जिनपुरा की रहने वाली क्लास 4 की छात्रा अनिवा प्रवीण का स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों ने अगवा कर लिया। यह घटना उस वक्त  घटित हुई जब छात्रा अपने घर से विद्यालय जा रही थी।  उसी वक्त  बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी मे बैठा लिया और लेकर फरार हो गए इस दौरान बदमाशों  की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फँस गई, जिसका फायदा उठाकर छात्रा ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और उसने गाड़ी की डिक्की खोलकर बाहर निकलने का साहस दिखाया और दौड़ते हुए पास के एक  मॉल मे पहुंच गई। जिसके बाद वहा के लोगों के द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया । 

घटना की जानकारी मिलते  ही परिजन तुरंत थाना पहुंचे और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपनी बच्ची को अगवा करने का मामला दर्ज कराया । पीड़ित छात्रा की मां नोवेशा खातून ने बताया कि हमारी बेटी पास के ही एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी और सुबह विद्यालय जाने के दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया बिहटा में जाम के वजह से मेरी बेटी ने गाड़ी से  कूद कर एक मॉल में भाग गई इसके बाद स्थानीय लोगों ने हम लोगों की इस घटना की जानकारी दी जानकारी मिलने के बाद हम लोग बिहटा थाना पहुंचे मामले की जानकारी दी

 

घटना की जानकारी मिलते ही  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध मे डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि एक  महिला के द्वारा एक बच्ची का अपहरण करने का आवेदन दिया गया है मामला दर्ज कर  लिया गया है  पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास  लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही छात्रा  के अपहरण का कारण तलाश रही है 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image