भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन 3 मुकाबलों में 2 मैच भारतीय खिलाड़ियों ने जीते तो वहीं एक मुकाबला इंग्लैंड ने जीता है. तो वहीं अब चौथे मैच की बारी है, जो कि पुणे में होने वाली है. दरअसल, आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी. मैच का टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत सात बजे से होगी. बता दें कि, आज सूर्यकुमार यादव की टीम बाजी अपने नाम कर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, अंग्रेजों की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी.हालांकि, पुणे में टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है. दरअसल, पुराने रिकॉर्ड को अगर देखा जाए तो, पुणे के इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है. भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक चार टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को दो मैचौं में जीत मिली है और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इन रिकॉर्ड को देखते हुएआज भी भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं, आज भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि युवा फिनिशर रिंकू सिंह फिट हो गए हैं. वह आज खेलते दिखेंगे.
इधर, ध्रुव जुरेल की टीम से छुट्टी होना कंफर्म है. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह पर शिवम दुबे या फिर रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. वहीं, टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर अगर नजर डाली जाए तो, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/रमनदीप सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती शामिल रह सकते हैं.