Join Us On WhatsApp

BCA के बैंक अकाउंट में फर्जीवाड़ा, सिग्नेटरी की मौत के बाद लाखों की निकासी.

Fraud in BCA's bank account, lakhs withdrawn after the death

Patna - अक्सर विवादों में रहने वाली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार (BCA)के बैंक खाता से लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है इस संबंध में संगठन के सचिव आदित्य प्रकाश ने पटना के कृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज कराया है.

 इस शिकायत में 29 लाख 70 हजार के अवैध निकासी का आरोप लगाया गया है और हैरत की बात है कि यह निकासी एक सिग्नेटरी आशुतोष नंदन की मौत के बाद की गई है. यह मामला जुलाई 2024 का है उस समय ब्रांच के मैनेजर और जोनल मैनेजर को इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी गई थी और वहां से कार्रवाई का भी आश्वासन मिला था लेकिन करीब 4 माह बीत  जाने के बाद भी इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. शिकायतकर्ता को बैंक मैनेजर और जोनल हेड पर ही मिलीभगत की आशंका है, यही वजह है कि चार महीना तक कार्रवाई नहीं होने के बाद अब कृष्णापुरी थाने में लिखित शिकायत की गई है. इस मामले पर कृष्णापुरी थानेदार पंकज कुमार ने प्राथमिकी की दर्ज होने की पुष्टि की है और कहा है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


 संगठन के सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा के अनुसार खाते के दो सिग्नेटरी थे एक सिग्नेटरी आशुतोष नंदन की मौत 24 जून 2024 को पटना में हो गई इसके दो दिन बाद 26 जून 2024 को मनीष कुमार के नाम से एक लाख का चेक पास किया गया ठीक इसके दो दिन बाद 28 जून 2024 को हनुमान कैटलॉग को 29 लाख 70 हजार रुपए भेजा गया यह पूरी तरह से फ्रॉड का मामला है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp