Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में धोखे से जमीन की रजिस्ट्री, पंचायती करने वाले को जाना पड़ा जेल..

News Image

Bettiah :- जमीन विवाद की पंचायती करना एक शख्स को महंगा पड़ गया और उसे जेल जाना पड़ गया. मामला पश्चिम  चंपारण जिले से जुड़ा हुआ है.

यहां के बेतिया नगर थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार उर्फ पिनू बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महना गनी निवासी रामदेव भगत की पंचायती करने पर थोडी सा डराने के ख्याल से जालसाजी कर जमीन लिखवाने वाले शिवपूजन महतो को अपनी पत्नी के नाम का लाइसेंसी पिस्टल से डराते हुए कहा कि तुमने एक गरीब का धोखा से जमीन क्यो लिखवाया है. पंचायती मे क्यो नही आ रहे हो । पंचायती मे आकर या तो जमीन वापस करो या गरीब रामदेव भगत को पैसा दे दो, पर मामला को शिवपूजन महतो व इनके साथियो ने रवि कुमार उर्फ पिनू पर किडनैप कर जमीन लिखवाने का बना दिया और पुलिस मैं शिकायत कर दी. इस मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा चला और पिस्टल लहराने के आरोप मे रवि कुमार उर्फ पिनू को बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के समक्ष आत्मसमर्पण करना पड़ा,जहां से पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेजा गया.

 मिली जानकारी के अनुसार संझारी देवी के घर उसके मायके के शिवपूूजन महतो ,सोनू कुमार वर्मा और दीनानाथ महतो आये और कहा कि जिस 1.5 कट्ठा की जमीन पर तुम रह रही हो वह तुम्हारे नाम से बंदोबस्ती करवा देते है.इसके बाद अनपढ पति बहादुर भगत व पत्नी संझारी देवी को चनपटिया रजिस्ट्री कार्यालय मे ले जाकर संझारी देवी का मिश्रौली गांव स्थित घर का बंदोबस्त ना करा उसके मायके महनागनी का डेढ कट्ठा जमीन रजिस्ट्री अपने नाम करा लिया। जब पता चला तो संझारी देवी और उसके भाई रामदेेव भगत ने पंचो व मीडिया का सहारा लिया और 60 लाख की जमीन धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया.

इस संबंध मे महनागनी के रामदेव भगत व इनके पुत्र राजेश भगत और स्थानीय हिरा प्रसाद चौरसिया ने बताया की रामदेव भगत की बहन जो जमीन लिखी है वह आज से 65-70 साल पहले गुम हो गई थी जिसे काफी खोजा गया था उस समय परिजनो द्वारा नही मिलने पर इसी सदमे से रामदेव भगत की पिता जी और माता जी का देहांत हो गया । वही घर वाले अपने खोइ बहन का नही मिलने पर मृत समझ धीरे धीरे भुला गये । 70 साल बाद उन्होने कहा कि हमारे ही गांव के शिवपूजन महतो , सोनू कुमार वर्मा , दिनानाथ महतो ने ना जाने कैसे खोजबीन कर संझारी देवी को रामदेव भगत की भुली हुइ बहन बता उसके मिश्रौली स्थित घर का बंदोबस्त कराने को कह चनपटिया रजिस्ट्री मे जमीन रजिस्ट्री करा लिये । जब पता चला तो हमलोग बेतिया मुफस्सिल थाना जाकर आवेदन दिये पर मामला दबा दिया जाता था । कोई कार्रवाई नही किया जा रहा था तो हमलोगे ने रवि कुमार उर्फ पिनू जो हमारे क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाज सेवी है उनसे कहा तो वह पंचायती के लिये कई बार शिवपूजन व इनके साथियो को बुलाये पर नही आता था । अंत मे वह खुद उसे बुलाकर लाये और कहा की तुम क्यो जालसाजी कर जमीन लिखवाये हो या तो जमीन वापस कर दो या गरीब रामदेव भगत को जमीन का जो पैसा बनता है वह दे दो । इसी मामले को शिवपूजन महतो व इसके साथियो ने किडनैपिंग कर बंदूक के बल जमीन लिखवाने की साजिश रच जेल भेजवा दिया । वही खेत मे लगे फसल को काट पक्का काम.कराने लगा और अब गांव मे कहने लगा की अब मेरा कुछ भी नही होगा तुमलोगो को जहा जाना है जाओ जिसके बल तुमलोग उछलते थे उसको हमने जेल भिजवा दिया तो तुमलोग क्या हो ।

वही इस संबध मे संझारी देवी व इसके पती बहादुर भगत ने बताया की शिवपूजन महतो व इसके तीन चार साथी कही से पता करते हुये हमारे घर चनपटिया प्रखंड के कर्मचारी बन आये और कहने लगे कि आपके इस घर के जमीन का बंदोबस्त नही है चलिये हम बंदोबस्त करा देते है । हमलोग पढे लिखे नही है । उनलोगो ने हमलोगो को बुलाकर ले गया तो मुझे  पहले ही दुसरे जगह उतार दिया और संझारी देवी को अपने साथ चनपटिया रजिस्ट्री कार्यालय लेते गया । वहा हमारे घर का बंदोबस्त ना करा महनागनी का डेढ कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा लिया ।  वही इसी गाव के आधा दर्जन से अधिक लोगो मे कुछ ने ऑफ द कैमरा कुछ ऑन द कैमरा बताया की  शिवपूून व इनके अन्य साथियो ने इसी तरह गांव की बहनो के ससुराल जा जो अशिक्षित महिला है उनके ससुराल जाकर झासा मे लेकर जमीन रजिस्ट्री करा ले रहा है पैसा देने को कहता है पर महिलाओ को पैसा भी नही देता है ।

  

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image