Join Us On WhatsApp

कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट है महागठबंधन की रणनीति का हिस्सा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'दूसरे वर्ग और समाज से भी...'

महागठबंधन के दलों की सहमति से सीटों पर हो रहा फ्रेंडली फाइट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'दूसरे वर्ग और समाज से भी...'

Friendly fights on many seats are part of the grand alliance
महागठबंधन के दलों की सहमति से सीटों पर हो रहा फ्रेंडली फाइट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'दूसरे व- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में उलझी हुई चीजें अब सुलझती हुई नजर आ रही है। महागठबंधन के नेताओं ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम और डिप्टी सीएम के फेस की घोषणा कर दी है। इस संबंध में बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो होना था सब क्लियर कर दिया गया है। अब आगे हम अपने नेताओं से बात करने के बाद आपको बता देंगे। वहीं कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में इंटरनल लोकतंत्र है और इसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात कहने और रखने की पूरी आजादी है। इस दौरान उन्होंने बिहार की सीटों पर हो रही फ्रेंडली फाइट को लेकर कहा कि हमलोग आपसी सहमति से फ्रेंडली फाइट कर रहे हैं।

कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सारी सीटों पर उम्मीदवार की सूची जारी की जा चुकी है। समय के अभाव में संयुक्त रूप से घोषणा नहीं की जा सकी, इस वजह से सभी दलों ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। अब सीट के लिस्ट को लेकर कोई गतिरोध नहीं है, यह स्पष्ट है कि सभी 243 सीटों पर महागठबंधन के सभी घटक दल तैयार हैं। हमलोगों ने चुनाव प्रचार को लेकर भी ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है, हमारे आलाकमान भी आयेंगे। वहीं कई सीटों पर महागठबंधन के दो-दो उम्मीदवार उतारे जाने को उन्होंने कहा कि यह हमलोग आपस में तय करके कर रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम के नाम पर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के अतिरिक्त एक अन्य विभिन्न समुदाय और वर्ग से भी बनाये जायेंगे। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा और हमारी सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें    -    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पप्पू यादव ने कहा अपनी हैसियत..., तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कह दिया 'राहुल के बगैर नहीं मिलने वाला इनका एक भी वोट...'

वहीं दूसरी तरफ फ्रेंडली फाइट को लेकर CPIM के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि फ्रेंडली फाइट जब हो रही है तो इसमें क्या दिक्कत है, आपलोग परेशांन मत होइए। वहीं वामदल की तरफ से डिप्टी सीएम पद के लिए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से कोई नाम इस पद के लिए नहीं आने वाला है। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मुकेश सहने की पार्टी का एक भी विधायक नहीं फिर भी उन्हें डिप्टी सीएम घोषित किया गया है यही हमारी अच्छाई है। मुस्लिम उम्मीदवार का नाम डिप्टी सीएम के तौर पर घोषणा नहीं किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे और भी डिप्टी सीएम का नाम सामने आएगा और जब समय आएगा तो सब बता दिया जायेगा।

दीपांकर भट्टाचार्य ने दर्श न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हम डिप्टी सीएम पद की रेस में नहीं हैं और इसलिए हमने अपनी पार्टी से किसी का नाम आगे नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने फेस की घोषणा कर दी है, अब आप NDA से जा कर पूछिए कि किसे मुख्यमंत्री बनायेंगे। उन्होंने फ्रेंडली फाइट को लेकर कहा कि जब फाइट फ्रेंडली है तो फिर क्यों परेशान हो रहे हैं, अगर एक फाइट होती तो बात थी लेकिन यह तो आप ही कह रहे हैं फ्रेंडली फाइट है।

यह भी पढ़ें    -    तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन सरकार में CM, अब कांग्रेस ने भी भर दी हामी, मुकेश सहनी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp