Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जहानाबाद में बारात जा रहे दो दोस्तों की मौत,तीसरा गंभीर

Friends died while going to a wedding procession in Jehanaba

Jahanabad :-खबर जहानाबाद से है, जहां बारात जा रहे दो बाइक सवार दोस्त की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर है.यह दुखद हादसा जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के जहानाबाद अरवल सड़क मार्ग के कसवां गांव के समीप हुई है.यहां तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया.इस घटना में दो लोगो की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया।

 स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमेरा टोला बाला बीघा से कोठिया बारात जा रही थी, मिंटू कुमार,भोला कुमार और रंजन कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोठिया बारात जा रहा था।तभी कसवां गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक नें जोरदार रूप से टक्कर मार दिया,जिसके कारण मिंटू कुमार, भोला कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,जबकि रंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. शादी के माहौल में सब लोग हंसी खुशी से बारात जा रहे थे।जैसे ही मौत की खबर मिली शादी का माहौल गम में बदल गया,मृतक परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp