Join Us On WhatsApp

बिहार में ASI से लेकर NRI तक की हत्या, तेजस्वी ने PM मोदी को मंगलराज की दिलाई याद..

From ASI to NRI, everyone was murdered in Bihar, Tejashwi re

Patna :- चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध रहे हैं. हल्के दिनों में पुलिस कर्मी समेत केंद्रीय मंत्री एवं सत्ताधारी दल के नेताओं के परिवार में हुई हत्या की घटना की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया X पर पोस्ट  के जरियए तेजस्वी यादव ने लिखा कि   'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रमाणित बिहार के कथित मंगलराज की चंद घंटों की कुछ झलकियाँ:-
केंद्रीय मंत्री के मामा की हत्या,केंद्रीय मंत्री के भांजे की हत्या,जदयू विधायक की पुत्रवधू की हत्या, डॉक्टर की क्लिनिक में घुस कर हत्या डॉक्टर की हॉस्पिटल में घुस कर हत्या, वैशाली में NRI की गोली मार कर हत्या,सरकारी शिक्षक की गोली मार कर हत्या,सिवान में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, कितनी हत्याएं गिनाएँ और किसे गिनाए?'


तेजस्वी ने  आगे लिखा कि - 'भ्रष्ट, टायर्ड और रिटायर्ड अधिकारी एवं चंद नेताओं का एक शातिर गिरोह नीतीश सरकार को चला रहा है। बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। चहुँओर भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है।' 


तेजस्वी का ट्वीट

 बताते चलें कि हाल के दिनों में बिहार में पुलिस विभाग के ASI से लेकर NRI और डॉक्टर से लेकर मंत्री के रिश्तेदारों तक की हत्या हुई है. यही वजह है कि तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp