Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना से छपरा तक शहीद इम्तियाज अमर रहे के नारे की गूंज, ऑपरेशन सिंदूर में हुए थे शहीद

From Patna to Chhapra, the slogan of Shaheed Imtiaz Amar Rah

Chapra:- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाक सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का शव आज उनके पैतृक गांव सारण जिले के गरखा प्रखंड के नारायणपुर  पहुंचा। सेना के ट्रक में तिरंगे में लिपटा शहीद इम्तियाज का शव जैसे ही गांव पहुंचा, वहां पर उपस्थित लोगों की भीड़ ने शहीद इम्तियाज अमर रहे,भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिया।वही घर पहुंचते ही वहां का माहौल काफ़ी गमगीन हो गया। परिजनों के चीत्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू आ गए। नारायण पुर गांव में शहादत की खबर लगते ही वहां पर स्थानीय लोगों का हुजूम लगना शुरू हो गया था।

इस समय काफ़ी लोगों की भीड़ जमा है। इष्ट मित्र, परिजन, स्थानीय लोग जिसको भी इस घटना की जानकारी मिल रही है वे अपने इस शहीद बेटे  को देखने के लिए नारायणपुर पहुंच गया है। यहां पर हर व्यक्ति के चेहरे पर दुःख के भाव है। इसके साथ ही पाकिस्तान के विरुद्ध लोगों मे ख़ासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है,और बीच बीच में उत्तेजित लोगो की भीड़ के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे  लगाए जा रहे हैं।

सारण जिले के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इम्तियाज बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे उनकी दो पुत्री और दो पुत्र हैं। अगर बात की जाए उनके घर की तो उनके घर का नाम सीमा प्रहरी निवास है। वे तीन भाई है जिसमें  दोनों भाई सेना में ही कार्यरत रहे। वे लगभग 35 साल से बीएसएफ में विभिन्न विभिन्न जगहों पर रहे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना के लिए रवाना किया गया। 


पटना एयरपोर्ट पर भी उन्हें गार्डन ऑफ ऑनर दिया गया । मंत्रिमंडल के सदस्यों विधायक , अमनौर विधायक मंटू सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल,मंत्री नितिन नवीन सहित अन्य लोगों ने उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उसके बाद उनके शव को सेना के सजे ट्रक में उनके पैतृक गांव गरखा के नारायणपुर रवाना किया गया। वहीं नारायणपुर गांव में सुबह से ही मातमी सन्नाटे के बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन की अधिकारी वहां पर उपस्थित रहे.।सारण डीआईजी निलेश कुमार,  जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी गरखा के सीओ, बीडीओ के साथ गड़खा थानाध्यक्ष भी नारायणपुर में सुबह से ही मुस्तैद रहे ।

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp