Gaya -बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए गया जिले की बेलागंज और इमामगंज सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.इसमें कई दिग्गज और उनके रिश्तेदार चुनावी मैदान में उतरे हैं.प्रत्याशियों एफिडेविट में कई तरह रोचक बातें हैं. कोई प्रत्याशी करोड़पति है तो कोई पिस्तौल और जमीन का शौकीन..
सबसे पहले बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की बात करें, तो वह करोड़पति हैं. वही बेलागंज से ही राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ प्रसाद सिंह पिस्तौल के शौकीन है.जबकि इमामगंज से हम की प्रत्याशी दीपा मांझी के नाम से बोधगया और पटना में चार स्थानों पर करोड रुपए की जमीन है.
JDU की मनोरमा देवी करोड़पति प्रत्याशी
बेलागंज से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी करोड़पति हैं. इनका इनकम टैक्स रिटर्न 2023 -24 का 24 लाा 14 हजार 200 रहा है. मनोरमा देवी के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. खुद 15 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी से चलती है. वही उनका बेटा राकेश रंजन यादव उर्फ राकी यादव 40 लाख की लैंड रोवर से चलते हैं. मनोरमा देवी का सकल कुल मूल्य 4 करोड़ 90 लाख 3841 की है. उनके नाम से 8.5 एकड़ भूमि है, जिसकी कीमत 4 करोड़ 88 लाख की जाती है. मनोरमा देवी के बैंक खाते में 75 लाख 59 हजार हैं. हाथ में नगदी 5 लाख 780 रुपया है. उनके नाम से रमिया कंस्ट्रक्शन है, जिसमें 50 लाख का शेयर है. वही उनके पति स्वर्गीय बिंदेश्वरी यादव के नाम से बिंदेश्वरी इन्फोकॉम में 34 लाख का शेयर है. मनोरमा देवी ने एक करोड़ 63 लख रुपए का बीमा करा रखा है. विभिन्न बैंकों डाकघर में पॉलिसी ली हुई है. संपत्ति का सकल कुल मूल्य 4 करोड़ 93 हजार 841 है. उनके परिवार में पुत्र राकेश रंजन यादव विनीत यादव और बेटी मनीषा रंजन है. मनीषा रंजन के नाम से मनीषा इंटरनेशनल होटल है. मनोरमा देवी के पास 100 ग्राम सोना है.
राजद प्रत्याशी विश्वनाथ पिस्टल के शौकीन
बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह की भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है. ये भी करोड़पति हैं. इनकी भी अपनी कंपनी है. गजानन कंस्ट्रक्शन कंपनी है. पत्नी के नाम से भी कंपनी है. विश्वनाथ कुमार सिंह के पास 25 लाख कैश है. 22 लाख बैंक बैलेंस है. यह महिंद्रा स्कॉर्पियो से चलते हैं, जो की 24 लाख मूल्य की है. सकल कुल आय 83 लाख है. वही विश्वनाथ कुमार सिंह 3.5 लाख की पिस्तौल रखते हैं. चार लाख के गाय भैंस का भी रखे हुए हैं. इनके पास 90 ग्राम से अधिक सोना है. खुद की खरीदी हुई जमीन भी है, जो कि चार स्थानों पर है. 3.5 एकड़ में यह जमीन है, जिसका मूल्य तकरीबन 1 करोड़ 52 लाख 88000 है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव दीपा मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज से नामांकन किया है. दीपा मांझी भी संपत्ति के मामले में कमजोर नहीं है. इनके पास 70 लाख की डिपाजिट है. आधा दर्जन से ज्यादा अकाउंट है. बोधगया और पटना को मिलाकर उनके नाम से जमीन है, जो कि करोड़ों की है.हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम चलाती हैं. यह मूल रूप से अतरी विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है और वहां की वोटर भी हैं. 2024- 25 में इनके द्वारा 11 लाख 67 हजार का रिटर्न दाखिल किया गया. इनके उपर कोई मुकदमा नहीं है. दीपा मांझी के हाथ में 40 हजार कैश हैं. बैंक में लाखों का कैश है. 26 लाख का पर्सनल लोन भी ले रखा है. 38 लाख मूल्य का 475 ग्राम सोना और एक लाख मूल्य का 1 किलो चांदी भी दीपा मांझी के पास है. लेनदेन ग्रॉस टोटल वैल्यू 77 लाख 76 हजार 269 रुपए का है. दीपा मांझी पोस्ट ग्रेजुएट है. उनके नाम से कोई वाहन नहीं है. सेल्फ में बिजनेस और स्पाउस में मिनिस्ट्री गवर्नमेंट ऑफ बिहार लिटरेचर एंड सोशल वर्कर हैं.
जन सुराज प्रत्याशी मोहम्मद अमजद पर पांच केस
बेलागंज विधानसभा से प्रशांत किशोर की जन सुराज के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद पर पांच केस दर्ज रहे हैं. इनके हाथ में नगदी 6 लाख 30 हजार है. बैंक में भी कैश है. यह कार से चलते हैं. उनके पास 19 लाख की कार है. 90 हजार का सोना है. उनकी सकल कुल मूल्य 2 लाख 71 हजार की है. 16 लाख की जमीन भी है. कृषि और व्यापार इनका पेशा है. बेलागंज उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास हैं.वहीं इमामगंज विधानसभा से जनसुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान है. इन पर भी दो केस रहे हैं. इनके हाथ में 1 लाख 10 हजार नकदी है. यह रॉयल बुलेट से चलते हैं, जिसकी कीमत एक 1.57 लाख है. इनके पास सोना डेढ़ लाख रुपए का है. 17 कट्ठा जमीन भी है. सकल कुंल मूल्य करीब 3 लाख का है. यह इंटरमीडिएट पास हैं. यह समाज सेवा के साथ-साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक हैं. वहीं इनकी पत्नी शिक्षिका है.
जर्नलिज्म किया है AIMIM प्रत्याशी मोहम्मद जामिद अली खान
बेलागंज से ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. बेलागंज से मोहम्मद जामिद अली खान एआइएमआइएम के उम्मीदवार हैं. इनके खिलाफ भी एक केस रहा है. बैंक में इनका 1.60 लाख रुपए कैश है, डिपाजिट भी है. 110 ग्राम सोना इनके पास है. यह स्नातक हैं. बीए जनरलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन से हैं. विरासती अस्तियां 2 करोड़ 69 लाख 222 रुपए की है. सकल कुल मूल्य 23 लाख 55 हजार 657 रुपए है. इनके हाथ में 63 हजार नकदी है.
सातवीं और नवमी पास भी मैदान में
वही, बेलागंज से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तनवीर खान है. यह नवमी पास है. यह बाराचटटी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र यादव भी सातवीं पास हैं ये भी बाराचट्टी विधानसभा में वाटर रहे हैं.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।