पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और चोरी के एक मामले का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही दो टॉप टेन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे जिले में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। 18 दिसंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने एक मोबाइल और ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान दुकान से सात मोबाइल फोन और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। घटना के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें: जिसे खरगोश समझकर खाया, वो कुछ और ही निकला…
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान जिले के दो टॉप टेन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से पुलिस की सूची में शामिल थे। इसके अलावा रामबाग मोमो कांड के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में भी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना साहिब आए नितिन नवीन
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट ।