Daesh NewsDarshAd

BPSC आंदोलन में राजनीति: प्रशांत किशोर के नेतृत्व में विरोध मार्च, तो पप्पू यादव के साथ मुख्य सचिव से मुलाकात..

News Image

Patna:- 70 वीं BPSC संयुक्त पीटी परीक्षा रद्द कर दोबारा करने की मांग को लेकर हो रही है आंदोलन में गजब की राजनीति हो रही है, हर एक राजनीतिक दल के नेता खुद को छात्रों का हितेषी बताते हुए एक दूसरे को पीछा छोड़ने की कोशिश कर रही है. रविवार को प्रशांत किशोर की अगुवाई में विरोध मार्च निकाला गया जिसमें पुलिस लाठीचार्ज हुई, तो आज पप्पू यादव पहले राज्यपाल से मिले और फिर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य सचिव के साथ वार्ता में शामिल हुए.

 मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए इस समस्या के सही समाधान की उम्मीद जताई है. आपको यादव ने लिखा कि 70 वीं BPSC परीक्षा में  हुई अनियमितताओं, छात्रों पर लाठी चार्ज और छात्रों की मांगों को लेकर 5 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधिमंडल के साथ हमने आज बिहार के मुख्य सचिव महोदय से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान छात्रों ने परीक्षा में हुई अनियमितताओं के सारे तथ्य और अपनी चिंताएं मुख्य सचिव महोदय के समक्ष प्रस्तुत कीं। उन्होंने छात्रों की बात को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हम सभी छात्रों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। इस मुद्दे पर जल्द से जल्द न्यायसंगत कदम उठाने की उम्मीद है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image