Daesh NewsDarshAd

उत्तरबंगा ट्रेन में लूटपाट, जांच में जुटी GRP और RPF..

News Image

Katihar :- उत्तरबंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की घटना हुई है. यह घटना कटिहार के आजमनगर रोड स्टेशन पर हुई है, इसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार बारसोई कुमेदपुर रेलखंड पर आजमनगर रेलवे स्टेशन के निकट किलोमीटर संख्या 157/01 के समीप उत्तरबंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लुट पाट की घटना को अंजाम देने वाले चैन पुलिंग कर भाग जाने की घटना हुई है. मामले को लेकर रेलवे के डीएसपी प्रिय व्रत घटनास्थल पहुंचकर जांच करने पहुंचे. डीएसपी ने  बताया कि सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी की ओर जा रही उत्तरबंगों एक्सप्रेस ट्रेन एसी बोगी B3 में चोरों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। एक महिला काकोली साह का बैग लेने के क्रम में महिला नींद से जग गई तो विरोध किया परंतु चोर बैग लेकर चैन पुलिंग कर  फरार हो गया। घटना के संबंध में काकोली साह के द्वारा मामला दर्ज करने हेतु एक आवेदन दालकोला रेलवे थाने में दिया गया है। 

रेलवे के डीएसपी प्रियव्रत ने बताया कि उत्तरबंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी B3 में अज्ञात लोगों द्वारा कई लोगों का सामान चोरी कर चेन पुलिंग कर सभी फरार हो गए हैं। उक्त मामले में एक महिला ने दालकोला रेलवे थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।उक्त मामले में अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा। इस मौके पर डीएसपी रेलवे के अलावे आरपीएफ इंस्पेक्टर शोएब खान बारसोई रेल थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार आजमनगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार आदि सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image