Daesh NewsDarshAd

'गेम चेंजर' इस दिन OTT पर होगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फ्लॉप

News Image

एस शंकर की तेलुगु एक्शन फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास धमाल नहीं कर पाई लेकिन अब ओटीटी से उम्मीदें जुड़ गई है. बता दें कि, राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का काफी बज था लेकिन इन सब के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्राइम वीडियो इंडिया ने इस फिल्म के ऑफिशियल राइट्स खरीदे हैं. वहीं, अब प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर मंगलवार को गेम चेंजर का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में राम चरण अपने डबल रोल वाले किरदार में दिख रह हैं.य साथ ही कियारा और बाकी की स्टार कास्ट भी पोस्टर में दिख रही है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “रा मचा, बकल अप. रूल्स बदलने वाले हैं. प्राइम पर 7 फ़रवरी से गेम चेंजर."बता दें कि, ‘गेम चेंजर’ ओटीटी पर रिलीज तो हो रही है लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. दरअसल, ये फिल्म अपने  तेलुगु वर्जन के साथ-साथ इसके डब तमिल और मलयालम वर्जन में इस शुक्रवार 7 फरवरी को प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, इस मूवी के हिंदी डब वर्जन की रिलीज की तारीख का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. ऐसे में हिंदी दर्शक मायूस हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image