Motihari -पहले कुँआ के जीर्णोद्धार के नाम पर सरकार का लाखों रुपया पानी की तरह बहाया गया और फिर उसी कुआं को भरकर अब सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है जाने लगा है, जबकि नीति सरकार जल जीवन हरियाली योजना के तहत पुराने कुआं और जल स्रोत को ठीक करने के अभियान में लगी है.
सरकारी सिस्टम का यह नायाब कारनामा पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखण्ड के गोपी छपरा पंचायत के बेलवा माधो गाँव में सामने आया है, जहाँ पर सरकारी राशि से कुँआ का जीर्णोद्धार किया गया । कुँआ पर लगे लाल रंग और उसपर लिखा स्लोगन स बात की तस्दीक कर रहा है कुँआ का जीर्णोद्धार हुआ है। वर्ष 2022-23 में मुखिया सविता कुमारी ने इस कुँआ का जल जीवन हरियाली के तहत जीर्णोद्धार करवाया था, पर सिस्टम का खेल तो देखिए कुँआ को मिट्टी से भरकर सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है। सामुदायिक भवन का छत भी बनकर तैयार हो गया है। इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं
स्थानीय लोगों ने बताया कि जल ही जीवन है।सूबे में जल जीवन हरियाली मिशन को लेकर नीतीश कुमार काफी गंभीर है,उन्होंने अलग से एक विभाग भी बना रखा है, पर अधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधि उनके इस अभियान को चौपट करने में लगे हैं.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट