Gaya :- सात दिवसीय गांधी शिल्प बाजार मेला का आयोजन गया के गांधी मैदान में किया गया है. इसका उद्घाटन बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी द्वारा किया गया. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन विकास आयुक्त हस्तशिल्प के द्वारा हस्तशिल्पियों के रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह 7 दिवसीय गांधी शिल्प मेला बाजार मेला का आयोजन हुआ है।
इस मेले में पूरे भारत से करीब 50 हस्तशिल्पी अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे। इसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बेत, बांस का फर्नीचर, पेंटिंग, हैंडमेड कपड़े, एंब्रॉयडरी, कालीन, जूट, एप्लिक, जरी आदि एक से एक बढ़कर हाथों से निर्मित सामानों की बिक्री इस मेले में होगी। इस मौके पर भोजपुर महिला कला केंद्र आरा की अनीता गुप्ता, संतोष गुप्ता और शिव यादव मौजूद रहे। वहीं विधायक ज्योति देवी ने इस मौके पर कहा कि गांधी शिल्प मेला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत के शिल्प को संरक्षित करना और उसको बढ़ावा देने के साथ-साथ शिल्प उत्पादन की बिक्री को बढ़ावा देना है, जो शिल्पी इस कार्य से जुड़े हैं।उनके मनोबल को बढ़ाना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना इसका उद्देश्य है। बाजार मेला में 50 स्टॉल का निर्माण कर उन्हें 7 दिनों तक निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। साथ ही साथ आने जाने का किराया और माल भता, दैनिक भत्ता भी दिया जा रहा है।
गया से मनीष की रिपोर्ट