Patna :- बड़ी खबर पटना जिले के मोकामा क्षेत्र से है जहां एक बार फिर से जबरदस्त फायरिंग हुई है. यह फायरिंग मुकेश के घर के बाहर हुई है. मुकेश ने सोनू और मोनू पर 30 से 40 राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है
यह फायरिंग आज अहले सुबह पंचमहला थाना के हेमजा स्थित गांव पर हुई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई है. थानेदार ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है लेकिन मौके से खोखा मिलने की पुष्टि की है.
इस घटना के बाद इस इलाके के लोगों की यह आशंका सही साबित हुई है कि वर्चस्व की लड़ाई में फिर से गैंगवार की शुरुआत हो गई है. बताते चलें कि मुकेश की शिकायत पर ही पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह उनके घर ताला खुलवाने पहुंचे थे और ताला खुलवाने के बाद सोनू मोनू के घर पहुंचे थे जहां दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई. इस मामले में अभी तक पुलिस ने तीन केस दर्ज किया था और आज फिर सुबह मुकेश के घर के बाहर जबरदस्त फायरिंग हुई है.