Kaimur : आप गंगा का पानी कैमूर भी आएगा, बिहार की नीति सरकार ने योजना बनाई है और इस पर काम शुरू हो गया.
बताते चलें 18 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में कैमूर आए थे उन्होंने कैमूर को लगभग 1500 करोड रुपए की योजनाओं की सौगात दी थी जिसमें से 528 करोड रुपए के योजना से गंगा का पानी कैमूर लाने की बात कही थी इस योजना का नाम जमानिया गंगा नहर योजना रखा गया है. इसके अंतर्गत जमानिया से कैमूर में गंगा का पानी लाया जा रहा है. इसके लिए लगभग 11 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन बिछेगा
जमानिया से कर्मनाशा पंप हाउस कंकरैट तक. इस योजना के पूरा हो जाने पर दुर्गावती ,नुआंव और रामगढ़ ब्लॉक के किसानों को सीधा फायदा होगा क्योंकि कर्मनाशा पंप हाउस कंकरैट में कर्मनाशा नदी से पानी लिफ्ट कर कर लाया जाता है जो की एक बरसाती नदी है और गर्मी में पूरी तरीके से सूख जाती है जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी को ध्यान में रखकर बिहार सरकार ने "जमनिया गंगा नहर परियोजना"लाई है ताकि किसानों को दिक्कत ना हो सके और 12 महीने किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके ताकि वो खेती कर सकें.
आजादी के बाद कैमूर को पहली बार इतनी बड़ी योजना मिली है जिससे कैमूर के लोगों में काफी उत्साह है. इस योजना को लेकर स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 तारीख को प्रगति यात्रा पर अंतर्गत कैमूर आए थे जहां उन्होंने बहुत सारी योजनाओं की सौगात कैमूर को दिया था उसमें से ही एक योजना "जमानिया गंगा नहर परियोजना" है लगभग 528 कोड रुपए के लागत से बनने वाले इस योजना में 2 साल का समय लगेगा और यह 2 साल से पहले ही पूरी तरीके से बना लिया जाएगा खास बात यह है की इस योजना से हम लोग यूपी के जमानिया से गंगा का पानी बिहार लाएंगे जिससे किसानों को काफी राहत रहेगी और पूरे साल पानी की कमी नहीं होगी वही 11 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन बिछाकर हम लोग गंगा का पानी कैमूर ला रहे हैं और बहुत जल्दी यहां काम शुरू होने वाला है
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट