Daesh NewsDarshAd

कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह हुआ सात समन्दर पार, झारखंड पुलिस की बढ़ी मुश्किलें....

News Image

राँची : झारखंड पुलिस के हाथ से बाहर हो गया मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह। सोशल मीडिया के जरिए राहुल सिंह के नाम के अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है। पोस्ट में इस बात का जिक्र है कि राहुल सिंह कुवैत पहुंच चुका है। पोस्ट में एयरपोर्ट की दो तस्वीरें शेयर की गयी है। तस्वीरें किस एयरपोर्ट की हैं, यह साफ नहीं है। पोस्ट में लिखा गया है कि “हमसे दुश्मनी करने की सोच भी मत रखना, वरना इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दोगे।। 

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि कुख्यात राहुल सिंह के नाम से वायरल इस पोस्ट में कितना दम है, इसका फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

 हाल के कुछ दिनों पहले गैंगस्टर राहुल सिंह के गुर्गों ने कई वारदात को अंजाम दिया था। जिसमे लातेहार मे गोली-बारी से लेकर निर्माण कार्य में लगे कई हाईवा को भी आग के हवाले कर दिया गया था। ठेकेदारों और कारोबारियों से लेवी और रंगदारी लेने की बात भी सामने आई थी । हालांकि लातेहार पुलिस ने राहुल सिंह के नाम पर आतंक मचाने वाले उसके कई गुर्गों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बीते 13 दिसंबर को रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में राहुल सिंह के हुक्म पर उसके नाम का दहशत फैलाने के लिये फायरिंग की गयी थी। इस फायरिंग में गैंगस्टर का  सहयोगी सुरेंद्र गंझू जख्मी हो गया था। उसे भी पुलिस अरेस्ट कर चुकी है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image