Kaimur - गांजा तस्करी के खिलाफ कैमूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 82 किलो गांजा बरामद किया है.तराजू बटखरा तराजू स्टैंड और एक कार को भी जप्त किया गया.
पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में गांजा का खेप सप्लाई होने वाला है। भभुआ के वार्ड नंबर 3 स्थित सतीश कुमार के घर पुलिस ने छापेमारी किया तो दो कमरे में 17 बंडल गांजा बरामद किया तो वही दरवाजे पर खड़ी ब्रेजा गाड़ी के डिक्की से पांच बंडल गांजा बरामद हुआ।आरोपी के माता पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही मुख्य सरगना सतीश भागने में सफल रहा।जिसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
माता पिता पुत्र करते थे गांजा का तस्करी
बताया जाता है कि गांजा के कारोबार में यह परिवार पहले भी जेल जा चुका है उसके बाद भी गांजा का तस्करी पूरे जिले में करता था अभी पुलिस जांच में जुटी है कि गांजा कहा से आता था कौन सप्लाई देता था।वही भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में गांजा का सप्लाई होने वाला है।जिसको लेकर छापेमारी किया गया तो करीब 82 किलो गांजा बरामद किया गया जिसका बाजार भाव 17 लाख के करीब है।आरोपी सतीश के माता पिता को गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य आरोपी सतीश फरार है जिसको लेकर छापेमारी चल रही है,पूछताछ में आरोपी के माता पिता ने बताया कि जिले भर में बेटा गांजा सप्लाई करता है.
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट