आखिरकार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को उसका विनर मिल ही गया. गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले विनर बने और इसी ग्रैंड फिनाले के साथ यह सीजन खत्म हो गया. बता दें कि, फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज का किरदार निभाकर गौरव खन्ना ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. वहीं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पूरे सीजन में गौरव ने अपनी लजीज डिशेज से जजों को खूब इम्प्रेस किया.
वहीं, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले में, गौरव की सिग्नेचर डिश ने न केवल अपने टेस्ट और प्रेजेंटेशन के लिए बल्कि कानपुर से अपनी यात्रा के बारे में शेयर की गई इमोशनल कहानी के लिए भी जजों का दिल जीत लिया. टेक्निकल चैलेंजेस में महारत हासिल करने से लेकर अब वायरल हो चुके हनीकॉम्ब पावलोवा जैसे मुश्किल डेजर्ट को बनाने तक, गौरव खन्ना की कुलिनरी ग्रोथ शानदार रही है. शो में उनके सफर ने न केवल उनके एक्टिंग स्किल को दिखाया, बल्कि किचन में उनके हैरान कर देने वाले टैलेंट को भी दिखाया. ऐसे में हम आपको गौरव खन्ना के प्राइज मनी के बारे में भी बता देते हैं.
दरअसल, गौरव अपनी जीत के साथ 20 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी और प्रीमियम किचन एप्लायंस अपने घर ले गए हैं. बता दें कि, फिनाले एपिसोड को जज करने के लिए फेमस शेफ संजीव कपूर भी सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ शो का हिस्सा बने थे थे. उन्होंने फाइनलिस्ट की फाइनल डिश को टेस्ट करने और उनका इवैल्यूएशन किया. कंप्टीशन मुश्किल था लेकिन गौरव अपने इनोवेशन, टेक्निक और खाने के प्रति इमोशनल कनेक्शन के चलते सबसे अलग रहे. गौरव की जीत के साथ, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन शानदार तरीके से समाप्त हो गया है.