Desk : टीम इंडिया के हेड कोच और जाने माने खिलाड़ी गौतम गंभीर की 5वें टेस्ट से पहले लड़ाई हो गई। गोतम गंभीर की लड़ाई ओवल के ग्राउंड स्टाफ के साथ हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि, उसके बाद बीच-बचाव की नौबत तक आ गई। वहीं टीम इंडिया 28 जुलाई को मैनचेस्टर से लंदन पहुंची थी। जहां, मंगलवार यानी 29 जुलाई को पहला प्रैक्टिस सेशन था। लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच प्रैक्टिस की सुविधाओं से खुश नहीं थे। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, इस मैच से पहले एक बवाल ने हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया।
गौतम गंभीर और ओवल के ग्राउंड स्टाफ के बीच हुई लड़ाई से इस सीरीज का माहौल और गरमा गया है। हालांकि, गंभीर कथित तौर पर मेहमान टीम को दी गई सुविधाओं से खुश नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने ग्राउंड स्टाफ से बातचीत की थी। लेकिन, बातचीत एक बड़े विवाद में बदल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको बता दें कि, बहस के दौरान ओवल के ग्राउंड स्टाफ ने गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी भी दी है। जिसके बाद गंभीर और भड़क गए, उन्होंने चिल्लाकर जवाब दिया, 'आप जिसे चाहें जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं, लेकिन आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है.' जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और भारतीय सहयोगी स्टाफ के बाकी सदस्यों को दोनों को अलग करना पड़ गया।