Daesh NewsDarshAd

गौतम गंभीर ने मनाई हनुमान जयंती, देशवासियों से क्या कहा ?

News Image

देशभर में आज बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है. हिन्दू परंपरा के मुताबिक, हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जंयती मनाई जाती है. इस अवसर पर देश के लगभग हर हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी हनुमान जयंती मनाई. साथ ही उन्होंने इस अवसर पर दिल्ली के छतरपुर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बता दें कि, गौतम गंभीर ने पूजा करने के साथ ही सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई भी दी.

दरअसल, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं. हनुमान जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.' इधर, क्रिकेट की बात करें तो, गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद गंभीर को राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली थी. उनकी कोचिंग में भारत को 11 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली. फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हार गया.

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने गौतम गंभीर की कोचिंग करियर के लिए भी बूस्टर का काम किया है. अभी की बात की जाए तो, आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. ऐसे में गौतम गंभीर ब्रेक पर हैं. टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल कोई भी व्यक्ति आईपीएल से नहीं जुड़ सकता है और यही वजह गंभीर के छुट्टी पर होने को लेकर बताई जा रही हैं. बता दें कि, आईपीएल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जून में टीम इंडिया वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image