Join Us On WhatsApp

Gaya Ji News : भाभी से झगड़कर बिजली के खंभे पर चढ़ी ननद, फिर जो हुआ देखकर रह जाएंगे दंग...

Gaya Ji News: Sister-in-law climbed an electric pole after q

भाभी से झगड़कर बिजली के खंभे पर चढ़ी ननद, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल


Gaya Ji News : बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अपनी भाभी से झगड़े के बाद बिजली के पोल पर चढ़ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा महिला का नाम सोनी देवी है, जो अपने मायके में ही रहती है। वजह यह कि उसके पति अब इस दुनिया में नहीं हैं। अकेली रह रही सोनी का आए दिन अपनी भाभी से झगड़ा होता रहता है। शुक्रवार को भी दोनों में ज़ोरदार तू-तू, मैं-मैं हुई। बात इतनी बढ़ गई की घर का विवाद सड़क पर आ गया। इस झगड़े में सोनी की भाभी ने उसे ताना मार दिया कि पति के साथ तू भी क्यों नहीं मर गई।


ये बात सोनी के दिल को इस कदर चुभ गई कि गुस्से में आकर उसने आत्मदाह का फैसला कर लिया। मगर आत्महत्या का तरीका ऐसा चुना कि देखने वालों की रूह कांप गई। सोनी सीधे गांव के पास लगे एक ऊंचे बिजली के पोल पर चढ़ने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि वह डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह धीरे-धीरे पोल के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई।

धूप इतनी तेज थी कि पोल मानो लहक रहा था, ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार सिर के ठीक ऊपर। कुछ पल के लिए लगा कि सोनी को करंट लग गया है और वह अब गिरेगी ही। लोग चिल्लाने लगे, लेकिन कोई कुछ कर नहीं सका। तभी मायापुर गांव के रहने वाले युवक बंटू कुमार ने तुरंत बिजली विभाग को कॉल कर लाइन काटने की गुहार लगाई। बिजली विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाई टेंशन लाइन की सप्लाई बंद कर दी। इससे बड़ा हादसा टल गया।


सोनी को करंट तो नहीं लगा, लेकिन जैसे ही वह किसी तरह नीचे उतरी, वह बेहोश हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सोनी को अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए गया रेफर कर दिया गया। कहा जाता है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। ये कहावत इस घटना पर पूरी तरह फिट बैठती है। सोनी को न करंट लगा, न वह गिरी, लेकिन जो उसने किया उससे लोग कुछ देर के लिए लोग सकते में आ गए।


गया से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp