Gaya Ji : गया शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में गुरुवार को युवा जदयू की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत और बैठक का संचालन युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा और 13 जुलाई को परैया में युवा समागम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल होंगे। इसी की तैयारी को लेकर लेकर बैठक की गई। युवा समागम में इस वर्ष मैट्रिक और इंटर में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में जिला स्तरीय से लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट