गया जी: आजकल के युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का काफी क्रेज देखा जाता है और इसी क्रेज में कुछ युवा काफी आगे निकल जाते हैं। ऐसे ही एक युवा हैं गया जी के दिलबर खान जिन्हें लोग बिहारी टारजन भी कहते हैं। इस बिहारी टारजन के कारनामों को जान कर आप हैरान रह जायेंगे। बिहारी टारजन दिलबर खान गया जी के फतेहपुर प्रख्दं के केनरचक गांव के रहने वाले हैं जिनके कारनामे देख लोग दांतों तले ऊँगली चबाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
सर से मोड़ते हैं लोहे का रॉड
दिलबर खान अपनी पीठ पर ट्रक का टायर रख कर पुशअप करते हैं साथ ही वे अपना सर जमीन में मिट्टी के नीचे डाल लेते हैं, हाथ से स्कॉर्पियो खींचते हाँ, रस्सी के सहारे पेड़ और बिजली के पोल पर चढ़ जाते हैं और दौड़ते हुए रफ्तार मानों बिजली की गति से दौड़ लगा रहे हैं। दिलबर खान के इन कारनामों की वजह से लोग उन्हें बिहारी टारजन भी कहने लगे हैं। इतना ही नहीं अपनी दांतों के सहारे 20 किलो से भी अधिक वजन उठा लेते हैं और बिजली के पोल पर तो पलक झपकते ही चढ़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें - MP के खेल अकादमी में बिहार के खिलाड़ियों के लिए 20 प्रतिशत सीटें होंगी आरक्षित, बिहार में भी होगा अभूतपूर्व...
खाने का डोज भी है काफी ज्यादा
बिहारी टारजन दिलबर खान के खाने का डायट आम आदमी से कहीं ज्यादा है। उनके कारनामे के साथ ही उनके खाने पीने की बातें भी चौंकाने वाली है। दिलबर बताते हैं वे प्रतिदिन एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 किलो दूध पीते हैं इसके साथ ही दिन भर में करीब 50 रोटियां खा जाते हैं और इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स भी खाते हैं और करीब दर्जन भर केले खाते हैं। प्रतिदिन शाम में दाल पीना उनके रोजाना डायट में शामिल है।
यह भी पढ़ें - बिहार के उभरते कलाकारों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, अब कला के प्रदर्शन करने के लिए...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट