Gaya -बिहार के गया में पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर दिलीप कुमार के पास से 130 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
इस संबंध में लाॅ एंड आर्डर डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया हथियार तस्कर औरंगाबाद जिले के गैनी खुदवां गांव का रहने वाला दिलीप कुमार है। वाहन जांच करने के दौरान बाइक सवार तस्कर तेजी से बाइक चलाते हुए आ रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर सशस्त्र बल ने उसे पकड़ लिया.जब उसके बाइक की डिक्की का तलाशी लिया गया, तो पुलिस ने इसके पास से दो मोबाइल और बाइक भी जब्त कर ली है। पकड़े गये व्यक्ति से जब उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दिलीप कुमार औरंगाबाद जिले के गैनी खुदवां गांव बताया। जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह हथियार व कारतूस बेचने का कारोबार करता है। डील के अनुसार आज कोंच थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को 130 कारतूस सप्लाई करने जा रहा था।
लॉ एंड ऑडर Dsp रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। इसके खिलाफ रांची के मेसरा थाना, गया के कोतवाली और औरंगाबाद के जम्होर थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके निशानदेही पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.यह कार्रवाई चंदौती एसएचओ अजय कुमार, उनकी टीम और एसटीएफ द्वारा की गई है.
गया से मनीष की रिपोर्ट