गया जी: गया जी जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 12 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली छोटू रविदास उर्फ शिवनंदन दास को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई डुमरिया थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि कई संगीन नक्सली मामलों में वांछित छोटू रविदास पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुलनिया स्थित अपने घर आया हुआ है।
सूचना की पुष्टि के बाद डुमरिया थाना पुलिस की एक विशेष टीम का गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें नक्सली छोटू रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली डुमरिया बाजार से घर लौट रहे एक युवक के अपहरण और जंगल में ले जाकर निर्मम हत्या करने की घटना में शामिल रहा है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार छोटू रविदास उर्फ शिवनंदन दास के खिलाफ बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में नक्सली गतिविधियों से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था और क्षेत्र में दहशत फैलाने की घटनाओं में उसकी सक्रिय भूमिका रही है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर नक्सली नेटवर्क से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण सुराग जुटाने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें - क्या RJD की कमान संभालेंगी तेजस्वी की पत्नी राजश्री? लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद...
वहीं दूसरी ओर, गया पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च अभियान में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। मैगरा थाना क्षेत्र के भालुहार पहाड़ी जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए अवैध हथियारों की बरामदगी की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं और हथियार छुपाकर रखे गए हैं। सूचना के आधार पर गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया। सघन तलाशी अभियान के दौरान एक देशी राइफल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और तार का एक बंडल बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समय रहते कार्रवाई होने से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया और किसी बड़ी नक्सली घटना को होने से पहले ही रोक लिया गया। गया पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - बेटी की शादी के बोझ से उबरा भी नहीं और..., शेखपुरा और पटना में दो बेटी चढ़ी दहेज़ की बलि...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट